ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
Updated: Nov 24 2022 4:34PM
भुवनेश्वर, 24 नवंबर (भाषा) ओडिशा के बोलांगीर जिले में गंधमर्दन पहाड़ी इलाके में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
मुठभेड़ खापरखोल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जल महादेव मंदिर से सटे जंगल में हुई। ओडिशा के विशेष अभियान बल (एसओजी) और बोलंगीर जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) को यहां संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक माओवादी शिविर दिखा और इसके बाद मुठभेड़ हुई।.
Please log in to get detailed story.