'वंचितों को वरीयता' का मंत्र लेकर चल रही है सरकार: मोदी
Updated: Jan 28 2023 5:11PM
जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर उपेक्षित एवं वंचित तबके को सशक्त करने का प्रयास किया है और वह 'वंचितों को वरीयता' का मंत्र लेकर चल रही है।.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के हर बड़े मंच पर अपनी बात डंके की चोट पर कहता है और दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है।.
Please log in to get detailed story.