अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
Updated: Feb 5 2023 1:21PM
अगरतला, पांच फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। .
वरिष्ठ नेता के मुताबिक, शाह रविवार रात 11.30 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे। .
Please log in to get detailed story.