केसीआर ने महाराष्ट्र में शिवाजी का आह्वान किया, किसानों की सरकार बनाने का संकल्प लिया

Updated: Feb 5 2023 8:48PM

केसीआर ने महाराष्ट्र में शिवाजी का आह्वान किया, किसानों की सरकार बनाने का संकल्प लिया

नांदेड़ (महाराष्ट्र), पांच फरवरी (भाषा) छत्रपति शिवाजी महाराज की उपलब्धियों को याद करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पूर्व मराठा शासक की जन्मस्थली शिवनेरी में, किसानों के कल्याण के लिए देश में सरकार बनाने का संकल्प लेगी।.

तेलंगाना के बाहर नांदेड़ में भारत राष्ट्र समिति की पहली जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर बीआरएस की गाड़ियां महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर किसान समितियां गठित करेंगी।.