‘हिंदायन’ साइकिलिंग रेस का कारवां पहुंचा जयपुर

Updated: Feb 8 2023 8:16PM

जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) भारत की पहली बहु चरण वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता 'हिंदायन' का कारवां मंगलवार शाम जयपुर पहुंचा।.

आयोजकों ने बताया कि ‘टूर डे फ्रांस’ की तर्ज पर आयोजित की जा रही यह देश की पहली बहु चरणीय साइकिलिंग रेस है। इसकी शुरुआत नई दिल्ली से हुई थी और यह आगरा होते हुए जयपुर पहुंची है।.