दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सहित दो पकड़े गये

Updated: Feb 9 2023 5:26PM

जींद (हरियाणा), नौ फरवरी (भाषा) हरियाणा पुलिस ने मुक्त विद्यालय की दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी समेत दो किशोरों को गिरफ्तार किया है।.

जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक जगदीश ने गत चार अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि सायं कालीन सत्र में विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान बोर्ड के उड़नदस्ते ने एक परीक्षार्थी को संदेह के आधार पर जांचा तो वह फर्जी पाया गया और आरोपी उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड छोड़ कर परीक्षा केंद्र से भाग निकला।.