अमृतपाल पर कार्रवाई : जालंधर में लावारिस कार से राइफल, कारतूस बरामद

Updated: Mar 19 2023 3:27PM

चंडीगढ़, 19 मार्च (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के फरार रहने के बीच पंजाब पुलिस को जालंधर जिले में एक लावारिस कार मिली है, जिसमें से एक राइफल और कई दर्जन कारतूस बरामद किए गए हैं।.

पुलिस ने हथियार बरामद किए और कहा कि इसकी संभावना है कि काले रंग की यह कार शनिवार को अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थी।.