ओडिशा रेल हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 233 हुई, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Updated: Jun 3 2023 10:27AM

ओडिशा रेल हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 233 हुई, राहत एवं बचाव कार्य जारी

बालासोर, तीन जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 233 हो गई और 900 से अधिक यात्री घायल हो गए।.

बचावकर्ता हादसे के बाद गैस टॉर्च और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से रातभर रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित लोगों और शवों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे।.