गुजरात: दो वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी
Updated: Jun 3 2023 1:15PM
जामनगर, तीन जून (भाषा) गुजरात के जामनगर जिले में दो वर्षीय एक बच्ची शनिवार को एक बोरवेल में गिर गई और 20 फुट की गहराई में फंस गई, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
जामनगर तालुका विकास विभाग के अधिकारी एन ए सरवैया ने बताया कि जामनगर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर तमाचान गांव के एक खेत में मजदूर के रूप में काम करने वाले एक जनजातीय परिवार की बच्ची खेलते समय करीब 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई।.
Please log in to get detailed story.