ओडिशा रेल हादसा: मृतक संख्या 261 हुई, धंसे हुए डिब्बे को निकालने की कोशिश जारी

Updated: Jun 3 2023 3:23PM

ओडिशा रेल हादसा: मृतक संख्या 261 हुई, धंसे हुए डिब्बे को निकालने की कोशिश जारी

बालासोर, तीन जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण जमीन में धंस गए डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई। यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। .