ओडिशा रेल हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हुई
Updated: Jun 3 2023 11:09PM
कोलकाता, तीन जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है जबकि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और दुर्घटनास्थल पर पटरियों की मरम्मत का काम तेजी से शुरू हो गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ।.
Please log in to get detailed story.