भाजपा से गठबंधन नहीं, चुनाव के दौरान इस संबंध में कोई फैसला होगा: अन्नाद्रमुक नेता जयकुमार

Updated: Sep 18 2023 5:16PM

चेन्नई, 18 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तनातनी सोमवार को उस समय और बढ़ गई जब द्रविड़ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उसका भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है और चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जायेगा।.

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने द्रविड़ नेता सी. एन. अन्नादुरई की आलोचना के लिए भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।.