राकांपा के दोनों गुटों ने पार्टी में कोई विवाद नहीं होने का दावा किया

Updated: Sep 19 2023 10:56PM

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और सभी एकजुट हैं।.

निर्वाचन आयोग ने अजित समूह की ओर से दायर याचिका के बाद छह अक्टूबर को राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए बुलाया है, जिसमें अजित पवार के गुट ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।.