तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में एमबीबीएस के सात छात्र निलंबित

Updated: Sep 19 2023 11:06PM

वरंगल(तेलंगाना), 19 सितंबर (भाषा) काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) के सात एमबीबीएस छात्रों को तीन महीने के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। शहर की पुलिस ने इन छात्रों पर एक कनिष्ठ छात्र की रैगिंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। .

कॉलेज द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रैगिंग रोधी समिति की आज हुई बैठक में पीड़ित छात्र और घटना में शामिल सभी सात छात्रों को बुलाया गया और घटना के बारे में गहन पूछताछ की गई।.