स्वस्थ पारिवारिक माहौल नशामुक्त समाज की दिशा में अहम आवश्यकता : अरुणाचल के राज्यपाल ने कहा
Updated: Sep 22 2023 5:00PM
इटानगर, 22 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक ने शुक्रवार को जोर दिया कि स्वस्थ पारिवारिक माहौल नशामुक्त समाज की दिशा में पहली और सबसे अहम आवश्यकता है।.
उन्होंने यहां डेरा नाटुंग राजकीय कॉलेज में राज्यस्तरीय 'नशा मुक्त भारत-नशा मुक्त अरुणाचल अभियान' की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छी परवरिश मिलने से बच्चों को भटकने का और उन्हें बुरी लत लगाने का मौका नहीं मिलेगा।.
Please log in to get detailed story.