‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग को लेकर 30 सितंबर को त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में 12 घंटे के बंद का आह्वान

Updated: Sep 23 2023 7:52PM

अगरतला, 23 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा ने ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ राज्य की मांग के ‘शीघ्र संवैधानिक समाधान’ के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से 30 सितंबर को राज्य के आदिवासी इलाकों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।.

‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग पर अड़े टिपरा मोथा को इस साल राज्य विधानसभा चुनाव में 13 सीटें मिली थीं। पार्टी ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।.