मणिपुर के मुख्यमंत्री ने म्यांमा से सटी सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था रद्द करने की मांग की

Updated: Sep 23 2023 8:09PM

इंफाल, 23 सितंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने और वहां बाड़ लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया है।.

मुक्त आवाजाही व्यवस्था भारत-म्यांमा सीमा के दोनों छोर के करीब रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज़ के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक अंदर जाने की अनुमति देती है।.