जातिगत जनगणना पर भाजपा का ‘‘ओबीसी विरोधी डीएनए’’ बेनकाब हो गया है : सुरजेवाला
Updated: Oct 4 2023 3:59PM
इंदौर, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्र और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जातिगत जनगणना के मुद्दे पर घेरते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा का कथित रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विरोधी डीएनए बेनकाब हो गया है। .
सुरजेवाला ने इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से संवाद के दौरान कहा, ‘‘भाजपा द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध, खासकर ओबीसी और गरीबों से घोर अन्याय है। इस विरोध के साथ ही भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए भी बेनकाब हो गया है।’’.
Please log in to get detailed story.