शांतिनिकेतन को यूनेस्को की मान्यता पर पट्टिका तैयार करने के लिए समिति का गठन
Updated: Nov 20 2023 5:45PM
कोलकाता, 20 नवंबर (भाषा) विश्वभारती विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा कि शांतिनिकेतन को विरासत स्थल के रूप में मिली यूनेस्को की मान्यता के संबंध में पुरानी पट्टिका के स्थान पर नयी बांग्ला पट्टिका को अंतिम रूप देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।.
केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवक्ता महुआ बनर्जी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि समिति नयी पट्टिका के साथ पहले से तैयार हिंदी और अंग्रेजी पाठों को भी देखेगी कि यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार है या नहीं।.
Please log in to get detailed story.