Source Name : OMRON Healthcare Co., Ltd.

Category Name : General

ओमरॉन हेल्थकेयर भारत में विनिर्माण फैक्टरी लगाएगी

Updated: 02/06/2023

क्योटो, जापान, 2 जून, 2023, क्योदो जेबीएन— एशियानेट।
— अपने 'गोइंग फॉर जीरो' लक्ष्य, जीरो हार्ट अटैक और स्ट्रोक को साकार करने के मकसद से ओमरॉन हेल्थकेयर भारत में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की पहुंच बढ़ाना चाहती है।

क्योटो, जापान की ओमरॉन हेल्थकेयर कंपनी, लिमिटेड (यहां के बाद कंपनी से संबोधन) ने भारतीय राज्य तमिलनाडु में महिंद्रा, चेन्नई (*1) की ओर से ओरिजिन्स में विनिर्माण फैक्टरी लगाने की योजना का एलान किया है। यह फैक्टरी मार्च 2025 में ब्लड प्रेशर मॉनिटर का उत्पादन करना शुरू कर देगी। इससे पहले कंपनी ने तमिलनाडु राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में फैक्टरी लगाने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

लोगो: https://kyodonewsprwire.jp/img/202305305977-O1-BrtOfJD1

भारत में वर्ष 2030 जीडीपी सालाना विकास दर लगभग 6 फीसदी के इर्द—गिर्द रहने की उम्मीद है और वर्ष 2050 (*2) तक यहां की आबादी 1.66 अरब तक पहुंच जाने की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक विकास के रफ्तार पकड़ने और जनसंख्या में उछाल आने से भारत में अब लाइफस्टाइल रोगों के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इस तरह के रोगों में स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर जैसे सेरेब्रो—कार्डियोवैस्कुलर रोगों का सबसे आम कारण हाइपरटेंशन है। हाइपरटेंशन पर काबू पाने के लिए घर पर नियमित रूप से रक्तचाप जांचना जरूरी है। हालांकि भारत में ब्लड प्रेशर मॉनिटर की पहुंच दर बहुत ही कम लगभग 2 फीसदी (*3) है।

कंपनी यहां विनिर्माण फैक्टरी लगाने और निरंतर वितरण ढांचा विकसित करने के प्रयास के तहत भारत में अधिक से अधिक लोगों तक ब्लड प्रेशर मॉनिटर पहुंचाना चाहती है। कंपनी का मानना है कि रोगों की शिक्षा के लिए कई तरह के अभियान चालने के साथ—साथ इस तरह की पहल भारत के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समाधान उपलब्ध कराएगी। कंपनी देशभर में होम ब्लड प्रेशर मॉनिटरों की पहुंच और उपलब्धता की मजबूती का प्रयास कर रही है और 'गोइंग फॉर जीरो' (सेरेब्रो—कार्डियोवैस्कुलर के मामले शून्य तक पहुंचाना) का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नोट:
(*1) एक औद्योगिक समूह और चेन्नई में महिंद्रा वर्ल्ड और जापान के सुमितोमो कॉर्पोरेशन का साझा उपक्रम
(*2) यूएन रिपोर्ट
(*3) इन—हाउस रिसर्च

ओमरॉन हेल्थकेयर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ आयुमु ओकादा ने कहा, 'भारत में तीव्र विकास और आबादी दर के कारण हाइपरटेंशन जैसे लाइफस्टाइल रोगों से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विनिर्माण फैक्टरी लगाने से हमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर की आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने में मदद मिलेगी जबकि रोग प्रबंधन और इसके बदतर स्थिति में पहुंचने से पहले रोग की पहचान के लिए समाधान मिल जाएगा। 'गोइंग फॉर जीरो' का लक्ष्य पूरा करते हुए कंपनी देश की स्वास्थ्य समस्याओं में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (बाएं से चौथे), ओमरॉन हेल्थकेयर कंपनी, लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ आयुमु ओकादा (बाएं से पांचवें):

https://cdn.kyodonewsprwire.jp/prwfile/release/M000242/202305305977/_prw_PI3fl_XmAG7Z4H.jpg?_ga=2.6220275.1362354878.1685320051-144692013.1670815851

फैक्टरी की प्रोफाइल
नाम: ओमरॉन हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
स्थापना तारीख: 14 जुलाई, 2022
परिचालन आरंभ तारीख: मार्च 2025 (टीबीडी)
क्षेत्रफल: लगभग 24,000 वर्गमीटर
विनिर्मित होने वाली वस्तु: ब्लड प्रेशर मॉनिटर

फैक्टरी का परिचय:
https://cdn.kyodonewsprwire.jp/prwfile/release/M000242/202305305977/_prw_PI2fl_s2zF0UVN.jpg?_ga=2.77458133.1362354878.1685320051-144692013.1670815851

स्रोत: ओमरॉन हेल्थकेयर कंपनी लिमिटेड

(संपादक : यह विज्ञप्ति आपको एशियानेट के साथ हुए समझौते के तहत प्रेषित की जा रही है। पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है।)