टोक्यो,17 नवंबर, 2023, क्योदो जेबीएन—एशियानेट।
— इनोवेशन फॉर कूल अर्थ फोरम (आईसीईएफ2023) की 10वीं सालाना बैठक का आर्काइव अब देखने के लिए उपलब्ध
जापान सरकार का वित्त, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) और न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन (नेदो) ने टोक्यो जीएक्स सप्ताह के तहत दो दिन (4—5 अक्तूबर) तक इनोवेशन फॉर कूल अर्थ फोरम (आईसीईएफ2023) की 10वीं सालाना बैठक आयोजित की, जो जीएक्स (हरित परिवर्तन) हासिल करने के उद्देश्य से ऊर्जा एवं पर्यावरण पर आयोजित सम्मेलनों की गहन शृंखला है।
इस वर्ष सालाना बैठक की 10वीं सालगिरह मनाते हुए होटल न्यू ओतानी टोक्यो में व्यक्तिगत और आॅनलाइन भागीदारी के हाइब्रिड फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हुए आईसीईएफ2023 का आयोजन किया गया।
आईसीईएफ2023 के कुल 21 सत्रों में 79 देशों एवं प्रांतों के लगभग 1,700 लोगों ने हिस्सा लिया।
लोगो: https://kyodonewsprwire.jp/img/202311082511-O2-0J38SDyP
फोटो: प्रमुख सत्र और चर्चा
https://kyodonewsprwire.jp/attach/202311082511-O2-sA9uHp2w.pdf
आईसीईएफ2023 के मुख्य अंश:
प्रमुख सत्र 1
वक्ता:
— नोगुची सोइची ()
- NOGUCHI Soichi (अंतरिक्ष यात्री)
— स्टीवन चू (प्रोफेसर, स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी, 1997 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार विजेता)
'जिस धरती को मैं सबसे ठंडी समझता था, वह अब ठंडी रही नहीं।' (नोगुची सोइची)
वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=h0G1-QnG48U
प्रमुख सत्र 3
नोबेल पुरस्कार विजेताओं के वक्तव्य
पैनल सदस्य:
— एंड्रयू जाचेरी फायर (प्रोफेसर, स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी, 2006 में फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार विजेता)
—पॉल मैक्सिम नर्स (निदेशक, द फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट, फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2001 का नोबेल पुरस्कार विजेता)
— फोबे कुंदोरी (प्रोफेसर, एथेंस यूनिवर्सिटी आॅफ इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस और टेक्निकल यूनिवर्सिटी आॅफ डेनमार्क)
— मार्शिया मैकनट (अध्यक्ष, यूएस नेशनल एकेडमी आॅफ साइंसेज)
'एआई अत्यंत दिलचस्प है लेकिन निर्णायक विश्लेषण के मुताबिक समस्या के हल के लिए मानवीय बुद्धिमता ही कारगर है।' (एंड्रयू जाचेरी फायर)
वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=TDyJH5-w6gY
समापन सत्र
'वैश्विक उबाल' के इस युग में समस्याओं का समाधान लगातार अत्यावश्यक होता जा रहा है।
निकट भविष्य में हमें इन समस्याओं पर गहराई से विचार करना होगा न कि अन्य विषयों की तरह इसे वर्जित मानना होगा।' (तनाका नोबू, अध्यक्ष, आईसीईएफ स्टीयरिंग कमेटी)
वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=THO_TD0zMfw
आईसीईएफ2023 वक्तव्य
'इस वर्ष के सालाना कार्यक्रम में यादगार 10वीं सालगिरह वाला आईसीईएफ सत्र उन चीजों पर फोकस था जिन्हें हमने 2014 में शुरू आईसीईएफ की पहली बैठक के बाद से हासिल किया है, भविष् में हमें हरित परिवर्तन (जीएक्स) की ओर बढ़ने के लिए क्या करने की जरूरत है और भविष्य के लिए आईसीईएफ की भूमिकाओं और उद्देश्यों पर केंद्रित था।'
विवरण: https://www.icef.go.jp/pdf/2023/top/ICEF2023%20Statement.pdf
पूर्ण प्रेस विज्ञप्ति के लिए:
https://kyodonewsprwire.jp/attach/202311082511-O1-7uG44e9X.pdf
आईसीईएफ रोडमैप
'जलवायु परिवर्तन में कमी लाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता (एआई)' पर आईसीईएफ2023 का रोडमैप दिसंबर 2023 में कॉप28 जारी करने के दौरान रखा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें रोडमैप: https://www.icef.go.jp/roadmap/
आईसीईएफ2023 का खाका
नाम: इनोवेशन फॉर कूल अर्थ फोरम (आईसीईएफ2023) की 10वीं सालाना बैठक
मेजबान: वित्त, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई), न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन (नेदो)
तारीख: 4 दिसंबर (बुधवार)— 5 अक्तूबर (बृहस्पतिवार), 2023
स्थान: होटल न्यू ओतानी टोक्यो (पता: 4—1, किओई—चो, चियोदा—कू, टोक्यो)/आॅनलाइन हाइब्रिड इवेंट
आईसीईएफ वेबसाइट: https://www.icef.go.jp
सह—मेजबान: जापान सरकार का विदेश मंत्रालय, शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, वन एवं मत्स्यपालन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय
संस्थान भागीदार: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए), ब्लूमबर्गएनईएफ, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिदो)
पाठकों, दर्शकों और इस कार्यक्रम से संबंधित प्रेस संबंधित पूछताछ के लिए संपर्क जानकारी:
आईसीईएफ2023 सचिवालय (पब्लिक रिलेशंस, फर्स्ट कंपनी, लिमिटेड)
ईमेल: icef2023-media[at]mail.obo.bz
(कृपया मेल का इस्तेमाल करते समय [at] की जगह @ लिखें)
स्रोत: आईसीईएफ सचिवालय
(संपादक : यह विज्ञप्ति आपको एशियानेट के साथ हुए समझौते के तहत प्रेषित की जा रही है। पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है।)